बीकानेर में जल्द होगा बीकानेर ब्रोकर्स एसोसिएशन का गठन
Mon , Feb 18,2019 at 11:52:46 am
बीकानेर में जल्द होगा बीकानेर ब्रोकर्स एसोसिएशन का गठन
Digital Mandi News
एक संगठन में जुड़ पाएंगे सभी दलाल
वर्तमान समय मे इंटरनेट का जमाना होने के कारण आपसी संवाद होने लगा कम जिस कारण से धोखाधड़ी बढ़ी।
एक संगठन के नीचे सभी दलाल जुड़ेंगे ओर हर माह करेंगे सभा जिससे बढ़ेगा आपसी संवाद।
वर्तमान समय मे व्यापार में होने लगा है सफेदपोश कपड़ों में कई बाहरी नकाबपोश धोखाधड़ी लोगों का प्रवेश।
Digital Mandi News
कई लोगों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार कई जगह आपसी संवाद में कमी के चलते सफेदपोश में छिपे नकाबपोशों ने की बड़ी धोखाधड़ी एक दलाल से माल खरीदते थे दूसरे को बेचते ओर पैसा लेकर हुए फरार।
यही अगर दलालों में हो समय समय पर आपसी संवाद तो ऐसे धोखेबाजों से बचा जा सकता है और जो दलाल जानकारी धोखेबाजों की जानकारी होते हुए भी संगठन में जानकारी न दे उन दलालों को किया जा सकता है पाबंद या ब्लैकलिस्ट जिससे होगा भविष्य में आम व्यापारियों के साथ होनेवाली धोखाधड़ी से बचाव।
संगठन में हर उस व्यक्ति को जुड़ने की होगी अनुमति जो भी अपने आप को दलाल मानता हो चाहे वो किसी भी कॉमोडिटी वस्तु का दलाल हो या प्रोपर्टी का दलाल हो या वायदा का दलाल हो सभी के लिए होंगे संगठन के रास्ते खुले।
संगठन में जुड़ने का होगा नाममात्र शुल्क भी।
Digital Mandi News
जिस शुल्क का होगा उपयोग संगठन की होने वाले सभाओं के खर्च व संगठन को मजबूत बनाने में।